30 सेकेंड में गिरा दी गई विशाल 22 मंजिला इमारत

गौतेंग की संरचना और संपत्ति विकास कार्यकारी परिषद की तसनीम मोतारा ने बताया, यह ध्वस्त होने वाली दूसरी सबसे बड़ी इमारत थी (Photo -बैंक ऑफ लिस्बन में पिछले साल लगी भीषण आग के बाद इमारत को गिराया गया)



जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में स्थित बैंक ऑफ लिस्बन (Bank Of Lisbon) की इमारत को रविवार को गिरा दिया गया. बता दें, बैंक ऑफ लिस्बन की बिल्डिंग में पिछले साल सितंबर में आग लग गई थी, जिसमें 3 फायरमैन की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद गौतेंग प्रांतीय सरकार ने इसका संरचनात्मक आकलन किया और इमारत को असुरक्षित मानते हुए इसे गिराने का फैसला लिया. 


न्यूज वेबसाइट  के मुताबिक, रविवार को इस 22 मंजिला इमारत को 30 सेकेंड से कम समय के अंदर गिरा दिया गया. जोहान्सबर्ग के हजारों निवासियों ने इमारत को ध्वस्त होते हुए देखा. बता दें, इसे गिराने के लिए 894 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. गौतेंग की संरचना और संपत्ति विकास कार्यकारी परिषद की तसनीम मोतारा ने बताया, "यह ध्वस्त होने वाली दूसरी सबसे बड़ी इमारत थी. यह 108 मीटर में बनी इमारत थी और ध्वस्त होने वाली सबसे बड़ी इमारत 114 मीटर की थी." उन्होंने यह भी कहा, "इस इमारत को गिराना अब तक गिराए गए भवनों के मुकाबले काफी मुश्किल था. हालांकि, यह पूरी तरह से सफल रहा."


इमारत को गिराने से पहले आसपास के करीब 2000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था. बैंक ऑफ लिस्बन की जगह अब यहां एक नई इमारत का निर्माण किया जाएगा. इसमें प्रांतीय सरकारी विभाग भी शामिल होंगे.