अशोक गहलोत ने घूंघट के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- राजस्थान में जल्द खत्म करेंगे ये प्रथा

घूंघट प्रथा के खिलाफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि राज्य में जल्द घूंघट प्रथा को खत्म किया जाएगा.


 राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने घूंघट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गहलोत ने अहमदबाद में शनिवार को कहा कि राजस्थान में महिलाओं की घूंघट प्रथा जल्द खत्म होगी. उन्होंने कहा, 'जब राजस्थान की महिलाओं को घूंघट में देखता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है, आखिर कब तक महिलाएं घूंघट में रहेंगी.'

गुजरात में महिलाओं की स्थिति बेहतर होने की बात करते अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में घूंघट प्रथा जल्द खत्म होनी चाहिए. इससे पहले जयपुर में 5 नवंबर को एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कहा था कि घूंघट का जमाना अब गया, लेकिन गांवों में आज भी महिलाएं घूंघट करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि एक महिला को घूंघट में कैद करने का एक समाज को क्या अधिकार है? जब तक घूंघट रहेगा तब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ पाएंगी, जमाना गया घूंघट का.'