कैलिफोर्निया के होटल में भारतीय छात्र की हत्या - तूफान के कारण शव लाने में परेशानी हो रही

  • मैसूर निवासी अभिषेक भट कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस का छात्र था

  • दो साल पहले पोस्ट ग्रुजेएशन करने अमेरिका गया था, डिग्री पूरी होने में चार महीने का समय बचा था

  • परिजन ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और भारतीय दूतावास से संपर्क साधा, मगर पर्याप्त सूचना नहीं मिली

  • (File Photo - अभिषेक भट (25))



     मैसूर निवासी छात्र का शव गुरुवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित होटल में मिला। अभिषेक भट (25) सैन बर्नार्डिनो में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस का छात्र था। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, परिजन ने बताया कि लॉस एंजिल्स से 100 किमी पूर्व में स्थित सैन बर्नार्डिनो में आए शक्तिशाली तूफान के कारण अभिषेक के शव को लाने में परेशानी हो रही है। अभिषेक के परिजन को इस घटना की जानकारी रात 11.30 बजे फोन पर मिली। उन्हें बताया गया कि अभिषेक की होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह दो साल पहले पोस्ट ग्रेजुएशन करने कैलिफोर्निया गया था। उसकी डिग्री पूरी होने में 4 महीने का समय शेष रह गया था।


छुट्‌टी के कारण परिजन को पर्याप्त सूचना नहीं मिली - नवंबर के चौथे गुरुवार को अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। सभी जगह छुट्टी होती है। इस वजह से अभिषेक के परिजन को पर्याप्त सूचना नहीं मिल पाई। परिजन ने कहा, “हमने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और भारतीय दूतावासा से संपर्क किया मगर हमें यह नहीं पता लग पाया कि अभिषेक को गोली क्यों मारी गई?” अभिषेक का छोटा भाई और परिजन सैन बर्नार्डिनो पहुंचे हैं।