अफगानिस्तान - बम की चपेट में आने से जनाजे में जा रहे एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

     खोस्त प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता तालिब मंगल ने ने कहा कि घटना में तीन बच्चे, दो महिलाएं और पांच आदमी की मौत हो गई.


(Photo - अफगानिस्तान प्रांतीय पुलिस)



     अफगानिस्तान (Afghanistan) में मंगलवार सुबह एक गाड़ी के बम की चपेट में आने से एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. ये सभी किसी के जनाजे में शामिल होने जा रहे थे. खोस्त प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता तालिब मंगल ने ने कहा कि घटना में तीन बच्चे, दो महिलाएं और पांच आदमी की मौत हो गई.

   प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता आदिल हैदर ने मृतक आंकड़े की पुष्टि और विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, 'वे लोगार प्रांत में किसी के जनाजे में शामिल होने जा रहे थे.' गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने हालांकि कहा कि तालिबान ने सड़क किनारे बम लगाया था. तालिबान ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं समाचार एजेंसी 'एपी' की खबर के अनुसार रहीमी का कहना है कि तालिबान लगातार देश में अफगान सुरक्षा बलों और सरकारी अधिकारियों को सड़क किनारे बम लगा कर निशाना बना रहा है. ऐसे हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं. खोस्त काबुल के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और उसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है.