सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह विपक्षी पार्टियां सरकार पर हल्ला बोल रही हैं. इससे इतर संसद में सांसदों का अंदाज भी लगातार चर्चा बटोर रहा है. मंगलवार को गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल भी फुल स्वैग के साथ संसद भवन पहुंचे. (Photo - बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल)
- फिल्मी अंदाज में संसद पहुंचे सनी देओल
- कई सांसदों का अंदाज बना है सुर्खियों की वजह
- गुरदासपुर से सांसद हैं सनी देओल
कई सांसदों का अंदाज बना है सुर्खियां...
ना सिर्फ सनी देओल बल्कि अन्य सितारों सांसदों की भी मौजूदगी संसद में हलचल तेज कर देती है, जिससे दर्शकदीर्घा में बैठे गए लोगों की नज़रें उनपर ही दौड़ पड़ती हैं. फिर चाहे बॉलीवुड स्टार रविकिशन, मनोज तिवारी या हेमा मालिनी हों, या फिर बंगाल से टीएमसी की टिकट पर सदन में चुन कर आईं नुसरत जहां या मिमी चक्रवर्ती हों.
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का संसद में अंदाज अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता रहा है. इस सत्र में दोनों सांसदों ने कई सवाल भी पूछे हैं और लोकसभा में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया है. इससे पहले पिछले सत्र में दोनों सांसद जब मॉर्डन कपड़े पहने संसद भवन पहुंची थीं तो कुछ मौलानाओं ने इसपर आपत्ति भी जताई थी. ड्रेस, अपने अंदाज के अलावा कुछ माननीय अपने प्रदर्शन, संसद भवन आने के अंदाज को लेकर सुर्खियां बनती रही हैं.