अखिल भारतीय आतंक विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा आज जोधपुर प्रवास पर रहे.
(Photo - अखिल भारतीय आतंक विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा)
अखिल भारतीय आतंक विरोधी मोर्चा(All-India Anti-Terrorist Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा आज जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान एमएस बिट्टा ने जोधपुर के चौपासनी रोड स्थित शनि मंदिर में निजी कंपनी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह और कंपनी के शोरूम उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में एमएस बिट्टा ने शहीदों के परिवारों और उनकी वीरांगनाओं का सम्मान किया. समारोह मे जोधपुर सहित आसपास के 12 शहीदों के परिवार और उनकी वीरांगनाओं को कंपनी की ओर से अपने सामाजिक सरोकार के तहत मोमेंटो और 25-25 हजार की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए एमएस बिट्टा ने कहा कि देश में पिछले 5 सालों में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई है. हिंदुस्तान ने गोली का जवाब गोली से दिया है. ऐसे में देश में आतंकवाद की घटनाओं पर अंकुश लगा है. उन्होंने कहां की आज जरूरत है कि आतंकवाद रेप और सर्कुलिजम जैसे मुद्दे पर सभी पार्टियां एक मंच पर आए. उन्होंने नागरिक संशोधन बिल(Citizenship Amendment Bill) के कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने के सवाल पर कहा कि वह भी पुराने कांग्रेसी हैं लेकिन हिंदुस्तान को धर्मशाला नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने यहां तक कहा कि बिल का विरोध करने वाले शायद चाइना पाकिस्तान इशारे पर विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने सरकार ने बिल पारित करने को सही बताए. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है तो देश में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की है. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण बिल लाना चाहिए. उन्होंने रेप की घटनाओं पर कहा कि हिंदुस्तान में रेप की घटनाएं हो रही है लेकिन इतनी ज्यादा नहीं हैं. आज भी देश में रात को 12 बजे 2 बजे तक लड़कियां अपने काम से घर लौटती हैं. उन्होंने हैदराबाद एनकाउंटर पर पुलिस के जवानों की तारीफ की. साथ ही कहा कि जिस तरह की जवानों ने बहादुरी दिखाई है और मैं यह कहूंगा कि जो आतंकवादी थे, उनको भागते हुए पुलिस ने मारा है. आज पूरा देश उनके मुंह में मिठाई डाल रहा है लेकिन जरूरत है कि जब इस मामले में अगर जवानों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो देश को एकजुट होकर उनका साथ देने की.