मुरादाबाद /संभल संवाददाता (राहुल वैश्य )
संभल के एसडीएम बर्खास्त
उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टालरेन्स नीति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल एसडीएम ओमवीर सिंह यदुवंशी को बर्खास्त कर दिया.उन पर करोड़ों की सरकारी जमीन अवैध तरीके से निजी वयक्ति को देने का आरोप है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उपरोक्त संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं.
नदी में गिरी कार संभल के ६ लोगो की मौत
संभल से हरियणा के फरीदाबाद आरहे ११ लोगो से भरी कर कोहरे की धुंध में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई और नहर में जा गिरी जिससे ६ लोगो की मौत मौके पर ही हो गई .समाचार लिखे जाने तक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए लोगो का अस्पताल में उपचार जारी है.
रायबरेली में बस व ट्रक की भिड़ंत, हादसे में कई घायल
रायबरेली में लखनऊ-प्रयाग राज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरानी गांव के निकट एक रोडवेज की बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। बस रायबरेली से आ रही थी। हादसे में कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।