बीजेपी ने कहा, 'पाकिस्तान अपने बयानों से पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही है. पुलवामा हमले पर कांग्रेस को पाकिस्तान हाथ नहीं होने का शक क्यों है?'
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने विवादित बयान पर हमला करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस रोज पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है. अधीर रंजन ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की मदद करने के आरोप में डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी को धार्मिक रंग देते हुए आरएसएस पर निशाना साधा था. इसके अलावा उन्होंने पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस नेता के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा मैदान में उतरे. (Photo - बीजेपी नेता संबित पात्रा)
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का एक डीएसपी आतंकी गतिविधि में शामिल होने के कारण गिरफ्तार हुआ है. इस पूरे प्रकरण के बाद कांग्रेस ने वहीं किया है, जिसमें कांग्रेस निपुण है, सक्षम है, और वह है भारत पर हमला और पाकिस्तान को बचाने की साजिश है. इस पूरी प्रक्रिया में कांग्रेस के अधीर रंजन ने आव देखा न ताव और मिनटों के अंदर धर्म ढूंढ लिया. आतंकवाद पर धर्म की राजनीति करना कांग्रेस की संस्कृति है.'
बीजेपी नेता ने कहा, 'आतंक पर धर्म की राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है. कांग्रेस रोज पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है. बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं सो नहीं पाई थी. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर आपको जरा भी संशय है पुलवामा हमले पर तो सामने आकर बताएं. आप हमेशा पाकिस्तान को क्लीनचिट देने में क्यों लगे रहते हैं.' संबित पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस ने मोदी जी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था. हिंदू जिन्ना, हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करना कहीं न कहीं हिंदुओं को आतंकी सिद्ध करना है. राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिंदुओं से डर है.'
संबित पात्रा कहा कि आज शाम तक पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस की तारीफ में कोई ना कोई ट्वीट जरूर आएगा. फिर चाहे वो इमरान खान करे या हाफिज सईद. लोकसभा में विपक्ष के नेता कहा है कि अगर देविंदर सिहं की जगह इस डीएसपी का नाम देविंदर खान होता तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के ट्रोलर्स की प्रतिक्रिया स्पष्ट और मुखर होती. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के दुश्मनों को हम किसी भी रंग, पंथ और धर्म में विभाजित नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस नेता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा 'कश्मीर घाटी में जो मामला सामने आया है, वो हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है. ऐसी घटनाओं को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है.'
12 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तफतीश के दौरान एक गाड़ी से हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई है कि पकड़े गए आतंकियों के साथ कार में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी भी मौजूद था, सिक्योरिटी फोर्स ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आतंकियों में सैयद नवीद मुश्ताक उर्फ नवीद बाबू भी है, जिसका नंबर आतंकी सरग़ना रियाज नाइकू के बाद आता है. दहशतगर्दों के साथ पकड़े गए डीएसपी की शनाख्त देविंदर सिंह के तौर पर हुई थी, जो एयरपोर्ट सिक्योरिटी में तैनात था. अफसरों ने बताया कि डीएसपी आतंकियों को कश्मीर घाटी से बाहर निकालने में मदद कर रहा था. इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि देवेंद्र ने पिछले साल ही स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक हासिल किया था. सिंह एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती हुआ था, बढ़ते बढ़ते वह डीएसपी रैंक के अधिकारी बना था.