अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन रिकॉर्ड बना रहे हैं. अक्षय की पिछले साल की रिलीज भी 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है.
(Photo - Fillm 'गुड न्यूज')
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर अभिनीत 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. निर्माताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी और छह दिनों में इसने 110.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. धर्मा प्रोडक्शंस ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया,' साल की शुरुआत में इससे बेहतर कोई खबर है? यह #गुडन्यूज है! हम पर अपना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद.' राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुड न्यूज' में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं.
सफलताओं ने उन्हें अलग-अलग तरह का काम करने में सहज बना दिया: अक्षय कुमार - बालीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए लगातार मेहनत करना बहुत जरूरी है. पिछले एक दशक में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की छाप छोड़ने वाले अक्षय का कहना है कि सफलताओं ने उन्हें अलग-अलग तरह का काम करने और जोखिम उठाने के प्रति सहज बना दिया है.
अक्षय हाल ही में आयी अपनी फिल्म “गुड न्यूज” को दर्शकों से मिल रहे प्यार से बहुत खुश हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मेरी सभी फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिलता है. विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी फिल्मों ने इतनी कमाई कर ली है. इंडस्ट्री में अब पैसा बढ़ रहा है जिससे निर्माता छोड़ी-बड़ी हर तरह की फिल्में बना रहे हैं.” धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “गुड न्यूज” में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं. फोर्ब्स की सूची के मुताबिक अक्षय भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं.