भारी बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला को दिया 100 जवानों ने सहारा

     ARMY DAY सेना दिवस  के मौके पर भारतीय सेना के शौर्य, शहादत और बलिदान को जहां एक ओर पूरा देश नमन कर रहा है वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना के मानवीय चेहरे ने भी सबका ध्‍यान आकर्षित किया है. जम्‍मू-कश्‍मीर में भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को तत्‍काल अस्‍पताल ले जाने की जरूरत पड़ी. फिर क्‍या था, देखते ही देखते सेना के जवान मदद के लिए आगे बढ़े. सेना के तकरीबन 100 जवान महिला को अस्‍पताल ले जाने के लिए उसको स्‍ट्रेचर पर लेकर चार घंटे बर्फ में लगातार चलते रहे. सेना के जवानों का साथ तकरीबन 30 आम आदमियों ने दिया. उसके बाद अस्‍पताल में महिला को भर्ती कराया गया और प्रसव के बाद मां और नवजात पूरी तरह स्‍वस्‍थ है.



     पीएम मोदी ने भी सेना के इन जवानों को सलाम किया है. उन्‍होंने कहा कि हमारी सेना साहस और पेशेवर अंदाज के लिए जानी जाती है. मानवीय संवेदना के लिहाज से भी इसको सम्‍मान दिया जाता है. जब भी लोगों को मदद की जरूरत होती है, हमारी सेना हमेशा ऐसे मौकों पर उनकी मदद के लिए खड़ी होती है और हरसंभव मदद करती है. मैं शमीमा और उनके नवजात के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रार्थना करता हूं.