धमाकेदार रहा 'तानाजी' का दूसरा वीकेंड, BOX OFFICE पर तोड़ डाला 'पद्मावत' का RECORD

     इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी. 


(फोटो -  फिल्म तानाजी के सीन )



     बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर'  को इन दिनों दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तानाजी' अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, दूसरे वीकेंड पर भी इसका जलवा देखते ही बन रहा है. इसी बीच इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है.


   बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार अपने सेकेंड फ्राइड पर 9.50 करोड़ रुपये की कमाई करके यह फिल्म 'टॉप सेकेंड फ्राइडे' में 10वें रैंक पर पहुंच चुकी है. इससे पहले यह रैंक दीपिका हादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' के नाम था. वहीं, अपने सेकेंड वीकेंड पर इस फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही. इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कमाई लगभग 141 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. ओम राउत द्वारा निर्देशित 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं. 


   ओम राउत ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं. फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है. बेशक, कई बार ऐतिहासिक फिल्में खासतौर पर युद्ध पर बनी फिल्में बोझिल और उबाऊ हो जाती हैं, लेकिन तानाजी देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा. बहुत दिनों बाद सैफ अली खान इतने बेहतरीन रोल में दिख रहे हैं. या यूं कहें कि वह बड़े परदे पर लंबे समय के बाद अपनी मजबूत एंट्री दर्ज करवा रहे हैं. यह उनके लिए किसी 'विजय' से कम नहीं है.