पूरी दुनिया ईरान की तरफ देख रही है. अमेरिका और ईरान के बीच जंग का खतरा सिर पर मंडराता नजर आ रहा. ईरान ने इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर दर्जन भर से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया है.
(File Photo - ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी)
ईरान ने आज अमेरिका पर बड़ा हमला किया है. उसने इराक में सैन्य अड्डे पर 4 मिसाइलें दागीं हैं. इसमें चार लोग घायल हुए हैं. ईरान के सरकारी टीवी चैनल प्रेस टीवी के मुताबिक इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान ने सात मोर्टार बम दागे हैं. ईरानी गार्ड का कहना है कि उनके इस हमले का मकसद किसी अमेरिकी सैनिक को मारना नहीं है. लेकिन ईरान ने इस हमले से जता दिया है कि अमेरिका के खिलाफ उसके तेवर अभी ढीले नहीं पड़े हैं.