गुजरात के वडोदरा में गैस प्‍लांट में भीषण विस्‍फोट, 8 लोगों की मौत, कई घायल

     सूत्रों और प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइड्रोजन और ऑक्सिजन गैस से भरे कुछ‍ सिलिंडरों में पहले ब्‍लास्‍ट हुआ। विस्‍फोट के समय सिलिंडरों के पास 5 लोग मौजूद थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


(Photo - वडोदरा में गैस प्‍लांट में व‍िस्‍फोट के बाद चूर-चूर हुई छत)



     गुजरात के वडोदरा में औद्योगिक और मेडिकल गैस बनाने वाली कंपनी में शनिवार सुबह हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट पादरा तहसील के गवासाद गांव के पास एम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में करीब 11 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि विस्‍फोट इतना भयानक था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।


   पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह संयंत्र पादरा-जंबुसार राजमार्ग के पास स्थित था। घटना में मारे गए ज्यादातर लोग श्रमिक थे। घायलों को वडोदरा के पास अतलादारा स्थित अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक (वडोदरा ग्रामीण) सुधीर देसाई ने कहा, 'कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। छह व्यक्ति घायल हैं।'

विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है फरेंसिक टीम -
उन्होंने बताया कि फरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अधिकारियों की एक टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने मौके पर पहुंची। यह विस्फोट साफ तौर पर सिलेंडरों में गैस भरे जाने के दौरान हुआ। पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हम एफएसएल टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि विस्फोट के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को अधिकतम सजा मिले।'

   विस्‍फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन विस्‍फोट की वजह से प्‍लांट की कंक्रीट की छत चूर-चूर हो गई। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने कहा, 'कुछ और घायल या मृतक अभी और हो सकते हैं। विस्‍फोट के डर से उन्‍हें कोई बचाने नहीं जा पा रहा है।' स्‍थानीय पुलिस मृतकों की पहचान का प्रयास कर रही है। हालांकि कंपनी के सीनियर मैनेजर और मालिक के न होने की वजह से इसमें परेशानी आ रही है।