हिंदू लड़की के अपहरण पर PAK उच्चायोग का अधिकारी तलब

     युवती को स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से किडनैप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवा कर एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर दी गई. इस पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.   



  • सिंध में हिंदू लड़की का मंडप से अपहरण

  • भारत ने कहा, त्वरित कार्रवाई करे पाकिस्तान


  • (मंडप से हिंदू लड़की के अपहरण पर भारत की सख्त नाराजगी - सांकेतिक फोटो)




     पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शादी के मंडप से एक हिंदू लड़की का अपहरण होने की घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया गया और सख्त डिमार्श जारी किया. भारत ने 26 जनवरी को थारपारकर सिंध प्रांत में माता रानी भटियाणी मंदिर को क्षतिग्रस्त करने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई.


    24 साल की युवती की सिंध प्रांत के हाला शहर में एक हिंदू युवक से शादी होनी थी. हालांकि, पहले ही कुछ अज्ञात हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच कर युवती को किडनैप कर लिया. युवती को स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से किडनैप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवा कर एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर दभारत ने पाकिस्तान सरकार से कहा कि वह पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सहित अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को बचाने और बढ़ावा देने के लिए त्वरित कार्रवाई करे और ऐसे घृणित और अपराधियों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए त्वरित कदम उठाए.


   पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में ही जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई हिंदू व सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं. वहीं अब सिंध प्रांत में ही एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. यहां जिहादियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों को खंडित कर दिया. इस मामले को स्थानीय मीडिया ने तो कोई तवज्जो नहीं दी, मगर इस मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए प्रमुखता से उठाया गया है. कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी. इससे पहले सितंबर महीने में भी सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी.