नए साल के पहले ही दिन कोहरे की मार की वजह से ट्रेने लेट चल रही हैं. उत्तर भारत के कई भागों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 29 ट्रेनें नौ घंटे तक देरी से चल रही हैं. रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उत्तर रेलवे के अनुसार, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से चल रही है, इसके बाद डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी भी ठंड का कहर जारी है. दिल्ली में 1 जनवरी को न्यूनतम तामपान 3 डिग्री नापी गई है. साथ ही अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. 2 जनवरी को भारी कोहरे का अंदेशा भी जताया गया है. यानि कल आज से ज्यादा ट्रेने लेट हो सकती हैं. जो ट्रेनें आज लेट चल रही हैं उनमें गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 4.30 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से चल रही हैं.
रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे तथा इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही हैं. मंगलवार को दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 15 घंटे तक देरी से चल रही थीं.