गौरव भाटिया ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरती और जानबूझकर एफआईआर तक को लटकाया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य की ममता सरकार को नोटिस जारी किया है. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार की 2018 में हुई थी हत्या. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग पर पश्चिम बंगाल सरकार को आज नोटिस जारी किया गया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह में जवाब देने के साथ ही क्षेत्रीय प्रशासन की क्लोजर रिपोर्ट भी तलब की है. याचिकाकर्ताओं की तरफ कोर्ट में वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया और प्रतिपक्ष से कपिल सिब्बल पेश हुए.
गौरव भाटिया ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरती और जानबूझकर एफआईआर तक को लटकाया गया. कुल 10 हत्याएं हो चुकी हैं.