PM मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं - सेना दिवस पर किया जांबाजों को सलाम

     मकर संक्रांति का महापर्व आज पूरे देश में जोश के साथ मनाया गया. लोगों ने अपने दिन की शुरुआत स्नान और मंदिरों में भगवान के दर्शन के साथ की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. तमिलनाडु में इस दिन को पोंगल के तौर पर मनाया जाता है. 


(Photo - PM मोदी)



      पीएम मोदी ने चार अलग-अलग भाषाओं में ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'प्रकृति, परंपरा और संस्कृति के रंगों से भरे मंगल पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. 


   प्रधानमंत्री ने मराठी में लिखा- सभी की मनोकामनाएं पूरी हों और सभी सुखी रहें. तिल-गुड़ खाएं, मीठा-मीठा बोलें. इसके अलावा उन्होंने तमिल भाई-बहनों को पोंगल और असम को माघ बिहु की शुभकामनाएं दीं.  


   इसके अलावा पीएम मोदी ने सेना दिवस के मौके पर देश के सैनिकों को सलाम किया. पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है. सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं.'