रातभर हुई बारिश से भीगा-भीगा गोरखपुर, खिचड़ी मेले में उमड़ी आस्था

     शुक्रवार को गोरखपुर के दिन की शुरुआत भीगी भीगी रही। बृहस्पतिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि अब बारिश रुक चुकी है। बीते दिन भी कोल्ड-डे के चलते दिन में ठंड से लोग कांपते रहे तो रही सही कसर रात में हुई तेज बारिश ने पूरी कर दी।


(Photo - मंदिर परिसर में बारिश के बाद भी पहुंचे श्रद्धालु)




     मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तरप्रदेश तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से बृहस्पतिवार रात शहर में  बारिश हुई। वहीं आसपास के इलाकों पीपीगंज, कैंपियरगंज, महराजगंज, कप्तानगंज आदि में दोपहर बाद से ही बारिश शुरू हो गई। बीती रात हुई बारिश भी गोरखनाथ में श्रद्धालुओं की आस्था मौसम पर भारी पड़ता दिखाई दिया। गौरतलब है कि ठंडी के मौसम में अचानक हुई बारिश के बाद मंदिर परिसर में पानी भर गया। इसके बावजूद भी मंदिर में खिचड़ी मेले के तीसरे दिन भी खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें नजर आई। बारिश का पानी पूरे मेला क्षेत्र में भर गया। इस दौरान बिजली निगम के कर्मचारी मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहे ताकि पांडालों में करंट न उतरे।


   ठंड के मौसम में हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बरसात का पानी भरने के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा। साथ ही दफ्तर या अन्य जगहों पर आने जाने वाले लोग भी प्रभावित रहे। बरसात के बाद इन्दिरा नगर शिव मंदिर के पास और दाउदपुर में जलजमाव के कारण वाहन चालकों के लिए बारिश आफत बन गई है। जगह- जगह जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।


   वहीं विश्वविद्यालय कन्वेंशन हॉल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों ने भाग लिया। नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में गोरखपुर विद्यालय पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने  मानव श्रृंखला को भी बनाया। गोरखपुर महोत्सव के तहत गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगे शिल्प मेला में बारिश के बाद जलभराव होने से दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित स्वयंसिद्ध कार्यक्रम के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।