मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
स्वामी विवेकांनद जयंती पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मुरादाबाद जिले सहित सभी तहसील में किया गया. इन्ही में से बिलारी तहसील में वाईआईएस ऍजुकेशन सेंटर द्वारा मेधावियों को भी सम्मनित किया गया. सम्मनित मेघवियों में कुमारी आशी, अमन कुमार और देशपाल रहें . इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्रों को सीख दी कि वह स्वामी विवेकानंद द्वारा बनाएं गए मार्ग का अनुसरण करेँ और भारत देश का नाम विदेशोँ में भी रोशन करें.
कायस्थ महासभा ने भी मनाई स्वामी विवेकांनद जयंती
बिलारी तहसील की एक अन्य सभा में अखिल भारतीय कायस्थ सभा ने भी युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई. इस अवसर पर सभा में शामिल अमित सक्सेना, सुमित सक्सेना, आशु भटनागर आदि ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओँ से उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया.