हाईकोर्ट पहुंचा फिल्म शिकारा का मुद्दा - याचिका में फिल्म की रोक की मांग

     याचिका में कहा गया है कि फिल्म निर्माताओं ने आम कश्मीरियों को गलत तरीके से चित्रित किया है. इसमें कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के लिए आम कश्मीरियों को जिम्मेदार बताया गया है.


(शिकारा का पोस्टर)



     बॉलीवुड फिल्म शिकारा को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग अब हाईकोर्ट तक पहुंच गई है. माजिद हैदरी, इफ्तिखार मिसगर और एडवोकेट इरफान हाफिज लोन ने फिल्म शिकारा की रिलीज पर रोक के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.


   याचिका में कहा गया है कि फिल्म निर्माताओं ने आम कश्मीरियों को गलत तरीके से चित्रित किया है. इसमें कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के लिए आम कश्मीरियों को जिम्मेदार बताया गया है. याचिका में कहा गया है कि उस समय ये हादसा आम लोगों की पहुंच से परे हुआ था. याचिका में दावा किया गया है कि अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा.


   फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने शिकारा की स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की थी. फिल्म की पहली पब्लिक स्क्रीनिंग मुंबई के जूहू के पीवीआर में हुई थी. दर्शकों को फिल्म की कहानी खूब पसंद आई है. विधु ने इसकी एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसमें सभी खड़े होकर विधु का धन्यवाद कर रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' 7 फरवरी, 2020 में रिलीज के लिए तैयार है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है.