मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर मुरादाबाद में स्थित ईदगाह मैदान भी CAA के विरोध धरना स्थल में तब्दील हो गया । देखते ही देखते हजारों की सँख्या में CAA के विरोध हुजूम इकठ्ठा हो गया । अधिकाँश के हाथ में CAA के विरोध में बैनर और राष्ट्रीय ध्वज था ।
इधर प्रशासन को उक्त घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ईदगाह रोड़ की और रवाना हुआ । हालाँकि प्रशासन ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन महिला प्रदर्शनकारी CAA के विरोध में ईदगाह मैदान पर डटे रही ।
इधर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि शहर में धारा 144 लगी हुई है और धरना प्रदर्शन पर पाबंदी है । बिना अनुमति के ईदगाह मैदान में CAA के विरोध प्रदर्शन करने पर देर रात कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सहित 750 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया ।
बैंक हड़ताल का असर मुरादाबाद में भी दिखा, अरबों का लेनदेन फँसा
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने छुटटी सहित निम्न मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया
ये माँगे इस प्रकार रहीं :
*विशेष भत्तों का मूल वेतन में समायोजन
*सेवानिवृत लाभ को आयकर से मुक्त किया जाए
*पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
*समान कार्य समान वेतन
यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैँक यूनियन के आहवान पर सरकारी बैंको की दो दिवसीय हडताल कल से लेकर दिनाँक 1 फरवरी 2020 तक रही । जिसका असर मुरादाबाद में भी देखने के लिए मिला । जहाँ एक और सरकारी बैंकों से जुड़े दैनिक खाताधारक परेशान नजर आए वहीं पीतल एक्पोर्ट फार्म का भी अरबों का लेनदेन रुक गया । हालांकि बैंकों ने एटीएम व्यवस्था को सुचारु रूप से चालाने की पूरी कोशिश की फिर भी शहर के अंदर काफी एटीएम वक्त से पहले खाली हो गए . जिस कारण से एटीएम व्यवस्था भी धड़ाम होती नजर आयी ।