मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएम जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ मुरादाबाद जिले में भी किया गया । टाउन हॉल में सरकारी अस्पताल में जन आरोग्य मेले की शुरुआत विधायक रितेश गुप्ता और डीएम राकेश सिंह के हाथों हुई ।
(फोटो - जनआरोग्य मेले में मौजूद अस्पताल का स्टाफगण)
डाक्टरों व नर्सों ने अस्पताल परिसर में स्टॉल लगा कर स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं की जानकरी दी । पहले ही दिन 2000 से ज्यादा मरीजों ने जन आरोगय मेले पहुँच कर अपने स्वास्थ की जाँच कराई । सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि जनपद में 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है । इस दौरान आयुषमान योजना के 537 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए साथ ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया, निःशुल्क पैथोलॉजी जाँच कराई गई और कैरोना वायरस के बारें में भी सचेत किया गया ।