- जिन्होंने बिना पूछे धरना शुरू किया है, खत्म भी उन्हीं को करना है.
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि शाहीन बाग का धरना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा कि वहां देश विरोधी ताकतें जमा हैं.
- (File Photo - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर)
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शाहीनबाग में जो धरना दे रहे हैं उनकी मांग है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) वापिस लो लेकिन सीएए वापिस नहीं होगा. जिन्होंने बिना पूछे धरना शुरू किया है, खत्म भी उन्हीं को करना है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जी न्यूज की टीम पर हमला करने वाले प्रदर्शकारी लोकतांत्रिक कैसे हो सकते हैं.
CAA के विरोध में करीब 50 दिनों से शहीन बाग में सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं. CAA कानून के तहत केंद्र सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, व ईसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के प्रावधान वाला नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है. लोकसभा व राज्यसभा द्वारा CAA को पारित किए जाने के बाद से ही दिल्ली के जामिया वह शाहीन बाग इलाके में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कानून का विरोध करने वाले लोग इसे असंवैधानिक और धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला बता रहे हैं.