21 March 2020 : आज रात 12 बजे से कल तक ट्रेनों के थम जाएंगे पहिए

     कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में आज मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। वहीं, शिलॉन्ग में आज से 24 घंटे का बंद घोषित किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के बाजार भी आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे।



आज रात 12 बजे से कल तक ट्रेनों के पहिए थमेंगे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है। 


शिलॉन्ग में शनिवार को 24 घंटे का बंद - कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए शिलांग में शनिवार को सभी बाजार, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। हालांकि सुरक्षा बल और चिकित्सा कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे दिल्ली के बाजार - कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी बाजारों को शनिवार से तीन दिनों तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान हालांकि दवा की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए यह ऐहतियाती कदम उठाया गया है।