सोमवार दोपहर बाद से शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या भी बेहद कम रही। जबकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि में भी छिट-पुट प्रदर्शनकारी ही धरना स्थल पर दिखाई दिए।
शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में रविवार देर रात को दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में उठ रही अफवाह दक्षिणी दिल्ली में रातभर हलचल रही। इधर पुलिस ने रविवार को बंद किए गए मार्ग को खोल दिया। साथ ही धारा 144 की चेतावनी वाले बैनर भी हटा लिए। वहीं सोमवार दोपहर बाद से शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या भी बेहद कम रही। जबकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि में भी छिट-पुट प्रदर्शनकारी ही धरना स्थल पर दिखाई दिए।
रविवार देर शाम से दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग जगहों से आई ¨हसा की फर्जी सूचना का असर शाहीन बाग पर दिखाई दिया। शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर एकत्रित हो गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मंच से शांति बनाए रखने की अपील की गई। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बल लगातार अफवाह को न फैलाने की सूचना दे रहे थे।
18 लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज - डीसीपी दक्षिण पूर्व आरपी मीणा ने बताया कि रविवार रात अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं डीसीपी दक्षिणी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दक्षिणी जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अफवाह फैलाने के मामले में 18 लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपितों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
धरने से होने लगा मोहभंग - जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या घटने के साथ ही स्थानीय लोगों का भी अब इससे मोहभंग होने लगा है। उनका कहना है कि यह धरना बेवजह दिया जा रहा है। ऐसे में धरना जारी रखने में आयोजकों को मशक्कत करनी पड़ रही है। दिनभर में 10 से 20 लोग प्रदर्शन स्थल पर बैठे रहते हैं।