गुजरात में संक्रमितों की संख्या आठ हुई
श्रीलंका से लौटे गुजरात के 52 वर्षीय एक व्यक्ति में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले अब आठ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नया मरीज वडोदरा का निवासी है।
वडोदरा की कलक्टर शालिनी अग्रवाल ने कहा, 'श्रीलंका की यात्रा से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह उस समूह का हिस्सा था जो हाल में श्रीलंका की यात्रा पर गया था।' उन्होंने कहा, 'उसी समूह की एक अन्य सदस्य, एक महिला शुक्रवार को संक्रमित पाई गई थी।' अग्रवाल ने बताया कि यह वडोदरा में तीसरा और गुजरात में आठवां मामला है।
उन्होंने कहा, 'व्यक्ति को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहा है।' अग्रवाल ने बताया कि उनके साथ सफर करने वालों को भी पृथक रखा गया है।