साल 2020 सिर्फ एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवादित बयानों के लिए नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई के लिए भी याद रखा जाएगा. किसान का अपनाम करने की वजह से FIR का दर्द झेल रहीं कंगना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से एक और शिकायत दर्ज हो गई है. इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन भेज दिया है. दोनों को अगले हफ्ते जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
(File Photo - KANGNA RANOUT)
अब मुंबई पुलिस के इस समन पर कंगना का रिएक्शन आया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंगना ने पुलिस के इस समन की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने मुंबई पुलिस को भी पप्पूप्रो सेना कह डाला है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- कितनी जुनूनी है ये पेंगुइन सेना. महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी.
कंगना रनौत का मुंबई पुलिस को पप्पूप्रो सेना कहना नए विवाद को जन्म दे सकता है. इससे पहले उन्होंने सोनिया सेना जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल कर रखा है. एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल है और इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.