द्वारा - ललित शर्मा
जयपुर में फ़ैशन इंडस्ट्री को एक बार फिर से रफ़्तार मिलने लगी है .... दिवाली का सीज़न पास होने के कारण अब नए न्यू नार्मल्स के साथ फ़ैशन इंडस्ट्री में मॉडल्स, फ़ैशन डिज़ाइनर ,ज्वेलरी डिज़ाइनर और मेक अप आर्टिस्ट ने और डिजाइनर्स ने अपने अपने काम को नए सिरे से शोकेस करना शुरू कर दिया है।
मॉडल बिद्या शुक्ला और हिमांशु कुमावत ने बताया कि कोरोना के बाद सभी सावधानियों के साथ ब्राइडल शूट किया गया जिसमें माडल्स ने लेटेस्ट कलेक्शन शो केस किया। जयपुर के वैशाली नगर में स्थित डेस्टिनेशन ऑफ पिक्चर्स में हुए स्पेशल शूट्स में ब्राइडल थीम और लाइट मेकअप पर फ़ोकस किया गया।
मॉडल बिद्या शुक्ला ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट जस्सी छाबड़ा ने लाइट मेकअप से ब्राइडल थीम पर फ़ोकस किया । डिज़ाइनर संजू शर्मा के साथ ही फ़ोटोग्राफ़ी छवि डिजिटल- विष्णु शर्मा के साथ ज्वैलरी डिज़ाइनर प्रतीक ने कोरोना के बाद पहला बड़ा शूट किया जिसे खूब सराहा जा रहा है।