बीकानेर। छह किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक को पकडा, नापासर थाना पुलिस ने रविवार 8 नवंबर को नौरंगदेसर निवासी 19 वर्षीय बजरंगलाल जाट पुत्र शंकरलाल को 6 किलो अवैध डोडा पोस्त तथा अवैध डोडा पोस्त बिक्री से प्राप्त 15 हजार रुपये व बिना नंबर की बाइक के साथ अरेस्ट किया है।
(Photo - बजरंगलाल जाट)