News from - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। काग्रेंस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ ओर प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद पर दिये भावुक संबोधन की मीडिया मे खासी चर्चा है। पर इससे इत्तर देश की राजधानी दिल्ली के राजनैतिक हल्के में जम्मू कश्मीर के डोगरा राजपरिवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बढ रही नजदीकियों की चर्चा है। जो जम्मू कश्मीर में नये राजनैतिक समीकरण की अटकलों को जन्म दे रही।
(फाइल फोटो) |
राजनैतिक गलियारों में अटकलें
जम्मू कश्मीर के पूर्व सरद-ए-रियासत डा.कर्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर मे धारा 370 का खात्मा करने का सार्वजनिक समर्थन कर चुके तथा भाजपा के विश्व हिंदू परिषद के रामजन्म भूमि मंदिर अयोध्या आन्दोलन से जुड चुके थे। अब डा.कर्ण सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक रूप से तारीफ-प्रसंशा ओर डोगरा राजपरिवार के साथ बढ रही नजदीकियां के अलग राजनैतिक मायने निकाले जा रहे। जम्मू कश्मीर डोगरा राजपरिवार मुखिंया डा.कर्ण सिंह के बडे पुत्र विक्रमादित्य ग्वांलियर राजपरिवार महाराज एवम भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहनोई (बहन के पति) है ओर वह भी लोकार्पण समारोह में मौजूद थे। विक्रमादित्य पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शिरक्कत कर चुके। दिल्ली मंगलवार लोकार्पण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों डा.कर्ण सिंह, विक्रमादित्य सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक साथ खडे खडे बातचीत की।