कोच की बेटी से हुआ था भारतीय कप्तान को प्यार, 13 साल तक रिश्ता छुपाने के बाद की शादी

     भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री देश के सबसे कामयाब फुटबॉलर हैं. मौजूदा समय में वह सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दुनिया के दूसरे फुटबॉलर हैं. छेत्री को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके कोच सुब्रत भट्टाचार्य  का अहम रोल है. वह उनकी कोचिंग में मोहन बगान  में खेला करते थे. छेत्री ने अपने कोच की बेटी सोनम को पहले डेट किया और फिर शादी की.


(File Photo - सोनम सुनील छेत्री के कोच सुब्रत की बेटी हैं)




   छेत्री की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों ने जब डेट करना शुरू किया उस समय छेत्री 18 साल और सोनम 15 साल की थीं. सोनम  के पिता हमेशा ही उन्हें अपने पसंदीदा स्टूडेंट के बारे में बताया करते थे.


कोच के डर से छोड़ा सोनम का साथ - सोनम ने एक दिन उनके फोन से छेत्री का नंबर लेकर उन्हें मैसेज किया. मैसेज में सोनम ने लिखा 'हाय, मैं सोनम हूं, मैं आपकी बड़ी फैन हूं और आपसे मिलना चाहती हूं'. छेत्री सोनम से मिलने के लिए मान गए लेकिन मिलकर जब उन्हें पता चला कि सोनम 15 साल की हैं तो उन्होंने कहा,'तुम अभी बच्ची हो, तुम्हें पढ़ाई करनी चाहिए'. छेत्री ऐसा कहकर वहां से चले गए लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही.


एक दिन कोच सुब्रत का फोन खराब हो गया और उन्होंने छेत्री  का फोन ठीक कराने को कहा. सोनम ने अपने पिता को कॉल किया तो छेत्री को पता चला वह जिससे बात करते हैं वह उनके कोच की बेटी है.' छेत्री ने सोनम से कहा कि अगर कोच  को पता चलेगा तो वह उनके करियर का अंत कर देंगे. ऐसे में दोनों ने बातचीत करना बंद कर दिया.

साल में 1-2 बार ही मिल पाते थे छेत्री और सोनम  - हालांकि छेत्री सोनम को दिमाग से नहीं निकाल पाए और दोनों की बातचीत फिर से शुरू हो गई. धीरे-धीरे दोनों मिलना शुरू किया. छेत्री ने बताया कि वह साल में केवल दो या तीन बार ही मिल पाते थे. मिलते समय वह ध्यान रखते थे कि किसी को इस बारे में पता ना चले. छेत्री ने कहा कि जब वह फिल्म देखने जाते थे तो वह सोनम के नाम का टिकट काउंटर पर छोड़ देते थे और वह 10 मिनट बाद हॉल में आती थी. वक्त के साथ दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया.


छेत्री ने हिम्मत करके की थी शादी की बात - बड़े होकर जब दोनों को लगा कि अब इस रिश्ते को और आगे बढ़ाने की जरूरत है तब छेत्री ने कोच से बात करने की ठानी. उन्होंने कोच को बताया कि वह और सोनम एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. कोच ने दोनों के रिश्ते को कबूला और कुछ ही महीनों ने दोनों की शादी हो गई. छेत्री ने सोनम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मेरे पास कुछ नहीं था तब वह मेरे साथ थी. जब मैं पहली बार जीता तब वह मेरे साथ थी, मेरी पहली हार में वह मेरे साथ थी. मैं उनके बिना अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकता. सोनम कहती हैं कि वह आज भी मेरी सबसे बड़ी फैन है.'