बिना मास्क के घर से निकलने पर 500 रुपए तक का जुर्माना 
                                                मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने नये जुर्माने को अमल में लाने का फैसला किया है जिसके तहत कोई व्यक्ति यदि बिना मास्क या बिना चेहरा ढके बाहर निकलता है तब उस पर 100 से लेकर 500 तक जुर्माना लगाया जाएगा. साथ यदि कोई जन सर्वाजनिक स्थान पर थूकता हुआ पाया गया तब उस पर 100 रुपए का फाइन डाला जाएगा । उपरोक्त जुर्माने के संबंध में मुरादाबाद प्रशासन का कहना है कि  यह जुर्माना शक्ति के साथ अमल में लाया जाएगा ।

     इधर आज मुरादाबाद में कोविड 19 वायरस से 9 वे मरीज की मौत हो गई मृतक गलशहीद थाना क्षेत्र का निवासी था ।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 147 तक जा पहुंचा है जिसमें 9  मरीजों की मौत हो चुकी है और 98 मरीज ठीक हो कर घर वापिस जा चुके है । अब तक मुरादाबाद में 4159 लोगो सैंपलिंग हो चुकी है 439 लोगो की रिपोर्ट अभी भी प्रतिक्षारत है ।

(फोटो - श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना करते मुरादाबाद जिले प्रशासनिक पदाधिकारी (मुरादाबाद पुलिस)


     रेलवे प्रशासन की ओर से अच्छी खबर यह रही कि मुरादाबाद स्टेशन से बिहार के पूर्णिया तक 1368 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना हुईं, ट्रेन रवानगी के समय मुरादाबाद जिले सभी प्रमुख पदाधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे साथ ही पीतलनगरी डिपो की 20  बसें श्रमिकों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई l