महिला ने पति को जिंदा जलाया, परिवार ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

     पंजाब के फाजिल्का में कत्ल का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति को जिंदा जला दिया. 75 फ़ीसदी तक जल चुके पति को फाजिल्का के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां रविवार को उसकी मौत हो गई. ये सनसनीखेज मामला शुक्रवार का है. लेकिन अभी तक फाजिल्का पुलिस आरोपी महिला खुशमनप्रीत कौर उर्फ वीरपाल कौर को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौका-ए-वारदात से फरार हो गई थी. तभी पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


(Photo - पुलिस अब गुरसेवक सिंह की हत्या के मामले में उसकी पत्नी की तलाश कर रही है)



     उधर, आरोपी महिला के पति चक सडोके गांव के निवासी गुरसेवक सिंह के परिवारवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी महिला को फरार होने का मौका दिया. इस घटना के विरोध में मृतक के परिवार वाले पिछले दो दिनों से शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


     फाजिल्का पुलिस ने मृतक के भाई गुरविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला वीरपाल कौर के खिलाफ हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी महिला फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मृतक के भाई गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि आरोपी महिला ने मृतक गुरसेवक सिंह पर तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया. बेहद गंभीर हालत में परिवार गुरसेवक को स्थानीय अस्पताल में लेकर गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और रविवार को उसकी मौत हो गई.