पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा- रात में कर्फ्यू नहीं, मोदी सरकार की शर्तें नहीं करना चाहती स्वीकार

     कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों के उलट रात में कर्फ्यू नहीं लगाने का फैसला किया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि आधिकारिक रूप से शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। हालांकि उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की। केंद्र सरकार ने देशभर में शाम सात बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है।



     ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के निर्देशों को जनविरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि वह इन्हें स्वीकार नहीं करना चाहती हैं। ममता बनर्जी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को बड़ा शून्य बताया। ममता बनर्जी ने राज्य के गैर कंटेनमेंट जोन्स में 27 मई से हॉकर्स, शैलून और पालर्स को खोलने की अनुमति दी है। जिलों के भीतर बस सेवा भी शुरू की जाएगी।
     ममता बनर्जी ने कहा, ''हम आधिकारिक रूप से नाइट कर्फ्यू का ऐलान नहीं करेंगे। क्योंकि लोग पहले ही तनाव में है। हम उनकी पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहते। हम लोगों से अपील करेंगे कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से ना निकलें नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी।'' उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन्स को तीन हिस्सों- अफेक्टेड जोन, बफर जोन और क्लीन जोन में बांटा जाएगा।