केंद्र सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सरकार का कहना है ये कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे. चीनी ऐप भारत में करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. इस बैन से सबसे ज्यादा नुकसान PUBG Mobile को हो सकता है.
इसके पहले भी केंद्र सरकार ने सुरक्षा और निजता का हवाला देते हुए लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट समेत कुल 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी. इन ऐप्स का भारत में अरबों का कारोबार है और इनके डाउनलोड का बड़ा हिस्सा भारत में ही होता है.
भारत में चीनी ऐप की डाउनलोडिंग का बड़ा हिस्सा है. इसलिए इन कंपनियों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हो सकता है. इनके वैल्यूएशन पर भी असर पड़ सकता है. भारत के कुल ऐप डाउनलोड का करीब 50 फीसदी हिस्सा चीनी ऐप का ही होता है. भारत में PUBG Mobile साल 2018 में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन यह सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम बन गया. साल 2019 में इसके ऑनलाइन टूर्नामेंट प्राइज मनी में 180 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ऐसे ऐप के लिए वरदान साबित हुआ है. मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद करीब 22 लाख लोग PUBG गेम खेल रहे थे. भारत में जुलाई 2019 तक अब तक इसने करीब 2.8 करोड़ डॉलर (करीब 205 करोड़ रुपये) की आमदनी की है.