सीने में दर्द के बाद एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने कराई एंजियोप्लास्टी

     कुछ समय से बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीप्ति नवल अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में आई थीं. ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी हालत बहुत नाजुक हो गई थी. एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि अब वे डिसचार्ज हो गई हैं और स्वस्थ हैं.1 बातचीत के दौरान दीप्ति नवल ने बताया कि सोमवार के दिन मनाली के एक हॉस्पिटल में उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई. उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे अब ठीक महसूस कर रही हैं. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ हृदय रोग से संबंधित लक्षण था. 



     68 वर्षीय अभिनेत्री पिछले महीने से हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में हैं. एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर फैन्स काफी चिंतित थे. मगर अब एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बता दिया है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और घबराने की कोई बात नहीं है. दीप्ति नवल बॉलीवुड में पैरलल सिनेमा का एक बड़ा चेहरा रही हैं.


     लगभग 80 के दशक से उन्होंने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी और अभी तक वे फिल्मों में सक्रिय हैं. एक्ट्रेस ने साल 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद चश्मे बद्दूर, आंखें, किसी से ना कहना, मिर्च मसाला, फिराक, शक्ति मैमोरीज ऑफ मार्च और लिसन आम्या जैसी फिल्मों में काम किया है. वे पिछली बार पॉपुलर वेब सीरीज मेड इन हैवेन में नजर आई थीं.