जयपुर शहर की कई कॉलोनियों में नहीं पहुंची रही गाड़ियां, लगा कचरे का अंबार

      जयपुर. राजस्थान में जयपुर शहर का स्थापना दिवस एक दिन पहले ही मनाया गया लेकिन उसके पीछे की तस्वीरें शहरी सरकार की पोल खोलने को काफी है. 300 साल पुराने जयपुर को वर्ल्ड हैरिटेज का दर्जा अब हवाहवाई लगने लगा है, क्योंकि शहर में हुपर नहीं चलने से कचरे के अंबार लग गए है.


     शहर के कई वार्डों में पिछले पांच दिनों से नगर निगम की ओर से कचरा उठाने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते गली-कॉलोनियों में कचरे के ढेर लगे हुए है. इसी के चलते वार्ड नंबर 74 दडा मार्केट, ऊंचा कुआं, कुंडी भैरू का रास्ता, गणेश मंदिर ओण्डा, महादेव निवाई महंत का रास्ता, हल्दियों का रास्ता सहित कई क्षेत्रों में कचरे के ढेर है. जिसको लेकर पार्षद कुसुम यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत भी की है.

     जिसमें गंदगी से भरे सभी वार्डो की शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि जयपुर के स्थापना दिवस पर भी शहर का यही हाल है तो आगामी दिनों में शहरवासी क्या उम्मीद करेंगे. इसके लिए जरूरत है निगम अधिकारियों की आंख खुले. अगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों को निगम के बाहर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.