संवाददाता - अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर, जोबनेर - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को डी वाई एस पी सांभरलेक कीर्ति सिंह ने जयपुर फलोदी मेगा हाइवे पर स्थित जोबनेर बायपास पर वाहन चालकों, गैर मोटर चालित वाहन स्वामियों एवं आमजन को यातायात नियमों के पालन करने सहित अनेक नियमो का पालन करने का संदेश दिया और लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए.
इस अवसर पर एएसआई सत्य नारायण कुमावत ने बताया कि यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा इस दौरान स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.