भारत माता मंदिर में पाञ्चजन्य के विशेष विशेषांक का विमोचन

     जयपुर।  विश्व हिन्दू परिषद् के भारत माता मंदिर में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर पांचजन्य की ओर  से एक विशेष विशेषांक का विमोचन किया गया. इस विशेषांक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 20 लेखकों के आलेख प्रकाशित किए गए हैं. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत रॉय आदि के लेख संगृहीत हैं. 

     कार्यक्रम के मुख्य वक्ता RSS के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए चलाया जा रहा निधि समर्पण अभियान श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की तरह सम्पूर्ण हिन्दू समाज को जोड़ने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाला श्री राम मंदिर सैंकड़ों साल की तपस्या का फल है. 

     विमोचन समारोह में VHP के संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चंद, प्रान्त कार्यवाहक गेंदालाल सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे.