News from - Pappu lal keer/ सूरज जैन
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा काकरोली
राजसमंद। काकरोली मे आज महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी के पावन सानिध्य में तेरापंथ का 262वा स्थापना दिवस मनाया गया। प्रज्ञा विहार के प्रज्ञा समवशरण में मजेदार विचार व्यक्त करते हुए मुनि श्रीसिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा किसी भी संगठन के नीव में संयम और सहिष्णुता का आधार रहता है. तेरापंथ एक पर्याय बन चुका है। जैन धर्म का मर्यादा संघ का प्राण है, तो व्यवस्था उसका शरीर है. तेरापंथ के नींव में आचार्य भिक्षु का बलिदान दिखाई दे रहा है। अपेक्षा है हम तेरापंथ की सिर मोड़ मर्यादा के प्रति अपनी आस्था समर्पित करें।
उद्बोधन प्रदान करते हुए शतावधानी मुनि श्री संजय कुमार जी ने कहा आचार्य भिक्षु ने जो तप तपा उसका फल आज हम प्राप्त कर रहे हैं। तेरापंथ के विकास में आचार्यों के साथ साधु साध्वियोंऔर श्रावक समाज का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल कांकरोली के द्वारा मंगलाचरण से किया गया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम हो रहें हैं। अंत में मुनि श्री संजय कुमार जी द्वारा मंगल पाठ सुनाया गया।