न्यूनतम समर्थन मूल्य की सार्थकता के लिए खरीद की गारंटी का कानून बनाने के संबंध में प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन - रामपाल जाट

 News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत)

     नई दिल्ली. आज सत्याग्रह के 67 वें दिन किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, स्वामी चेतनानंद, अध्यक्ष वर्ग चेतना समिति राजस्थान, प्रदेश उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर , प्रचार प्रसार मंत्री मिश्री लाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा, दूदू विधानसभा अध्यक्ष हरजीराम गठाला  एवं हरियाणा से समाजसेवी इन्द्रजीत नेहरा को मेट्रो स्टेशन पटेल चौक पर नारेबाजी करते हुए पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाना संसद मार्ग में निरुद्ध किया।

     देश के किसानों की ओर से सत्याग्रहियों ने अपने द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय में सौंपा, जिसमें तिलहन एवं दलहन की उपजों की दाने-दाने की वर्षभर खरीद करने के लिए "प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान" (पीएम - आशा) में उल्लेखित कुल उत्पादन में से 25% ही खरीदने तथा खरीद की अवधि 90 दिन रखने जैसे प्रतिबंधो को हटाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्ति की सुनिश्चितता के लिए खरीद की गारंटी का कानून बनाने, एक राष्ट्र - एक बाजार के अंतर्गत लाए गए कानूनों को स्थगित रखते हुए देशव्यापी चर्चा कराने के उपरांत कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

     इस ज्ञापन में देश में चल रहे किसान आंदोलन के समाधान के लिए शत्रुता एवं कटुता को दूर रखते हुए न्याय संगत कार्यवाही का भी सुझाव दिया है। कल रबी उपजों के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्यों की बढ़ोतरी को मूल्य सूचकांक से जोड़ने तथा उसकी सार्थकता के लिए खरीद की सुनिश्चितता का आग्रह किया है।