News from - Jitendra Naag
जयपुर। कायस्थ समाज सेवा संस्थान एवं श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन एवं अन्न कूट पंगत प्रसादी कार्यक्रम दिनांक 30/10/2022 रविवार को सायं 6.00 बजे से श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर परिसर, मंगल मार्ग, बापू नगर, जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
महाआरती एवं प्रसाद से पूर्व भजन का कार्यक्रम सायं 5.00 बजे से होगा, मन्दिर में विराजमान सभी देवी देवताओं की एक सौ एक दीपकों से महाआरती कर अन्नकूट का प्रसाद लगाया जायेगा। सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर अन्न कूट पंगत प्रसादी ग्रहण करें।
समाज बंधु/दानदाता इस कार्यक्रम में सहयोग देना चाहते हैं, वह निम्न से सम्पर्क कर सहयोग दे सकते हैं ।
निवेदक:- अनिल माथुर अध्यक्ष मोबाइल नंबर 9829024624
एम बी माथुर, महासचिव मोबाइल नंबर 9414780840
एवं समस्त कार्यकारणी कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर (पंजीकृत)
श्री अवध बिहारी माथुर अध्यक्ष मोबाइल नंबर 9414044051
श्री विमल माथुर, महासचिव मोबाइल नंबर 9983349416
एवं समस्त कार्यकारणी श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति, जयपुर।