प्रधानमंत्री ने किया 'गंगा विलास' क्रूज़ का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ 'गंगा विलास' को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह क्रूज़ कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजर कर बनारस से लेकर असम के डिब्रूगढ़ तक यात्रा करेगा, जिसकी कुल दूरी 3200 किलोमीटर होगी और यह क्रूज़ अपने मार्ग में 50 से अधिक तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ेगा। इसके साथ ही क्रूज़ के मार्ग में 3 मुख्य नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र पड़ेंगी।

(फोटो : बनारस से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाला रिवर क्रूज 'गंगा विलास')
     उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में लाईट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार ने पास कर दिया है। बरेली शहर में यातायात से मुक्ति दिलाने के लिए लाइट मेट्रो का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार हो गया है इस ब्लूप्रिंट के माध्यम से बरेली जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक दो रूट पर मेट्रो चलाने की योजना है।

     राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 21 जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आइसीयू होंगे तैयार होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक अस्पताल को उपकरण खरीदने को करीब 52 लाख रुपये द‍िए गए हैं और कुल 10.95 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। पीडियाट्रिक आइसीयू  तैयार होने से बच्चों को जिले में ही इमरजेंसी इलाज मिल सकेगा और उसे बड़े शहर की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी ।

     उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है इस समिट के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 76000 करोड़ रुपए के इन्वेस्ट की मुहर लग चुकी है और कुल 69 एमओयू साइन किए गए हैं।