शिखा माथुर की पुण्य तिथि पर कायस्थ समाज द्वारा रक्तदान शिविर

News from - Jitendra Naag 

स्व.सुश्री शिखा माथुर की पुण्य तिथि पर कायस्थ समाज द्वारा "चौहदवां " विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 

     जयपुर। स्व.सुश्री शिखा माथुर पुत्री राजेश माथुर हेलक्या की पुण्य तिथि पर कायस्थ समाज सेवा संस्थान व कायस्थ जनरल सभा, जयपुर की सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आज "चौहदवां" विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। 

     इस शिविर का आयोजन आज प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक कायस्थों की बगीची, कल्याण जी का रास्ता, इन्दिरा बाजार, जयपुर में किया गया। जिसमें कायस्थ समाज एवं सर्व समाज के बन्धुओं ने बढ़ चढ़ कर इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। महात्मा गांधी अस्पताल ने अपनी चिकित्सक दल भेजकर अपनी सेवाएं प्रदान की।

     श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। रक्तदान दाताओं को नलिनी फाउंडेशन की तरफ से उपहार दिये गये। संस्थान के महासचिव एम बी माथुर ने बताया कि शिविर में समाज के गणमान्य शिहान राधे गोविन्द माथुर, डॉ राजेन्द्र मोहन माथुर (वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ), कैप्टन आर. एस. माथुर, दिनेश कुमार माथुर, देवेन्द्र सक्सेना 'मधुकर', गोपी मोहन माथुर, अवध बिहारी माथुर,
     पुरुषोत्तम माथुर दारोगा, पुरुषोत्तम नारायण माथुर "भैया जी", अनिल माथुर आदि उपस्थित रहे। कायस्थ इंटीग्रेटेड फोरम द्वारा श्री चित्रगुप्त भगवान का वर्ष 2023 का कैलेंडर सभी बंधुओं को सप्रेम भेंट किया गया। रक्तदान शिविर के बाद में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पोष बड़ों एवं हलवा का भोग लगाया गया और सभी ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया।