News from - Jitendra Naag
जयपुर। श्री चित्रगुप्त क्लब एवं श्री चित्रगुप्त ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज कायस्थों की बगीची, कल्याण जी का रास्ता, जयपुर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में फागोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन दोपहर 01 बजे से बड़े ही हर्षोउल्हास के साथ फूलों की होली खेलते हुए मनाया गया।
ट्रस्ट के राजेश माथुर ने बताया कि इस फागोत्सव में पधारे सभी समाज के बंधु बांधवों ने भजन गायक, भक्तों और कलाकार के साथ फ़ाग को नाचते गाते हुए श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाकर हमारे कुलदेव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के संग फुलों की होली का आनंद लिया।क्लब के महासचिव राधा मोहन माथुर ने बताया कि इस में समाज़ के कई गण मान्य अवध बिहारी माथुर, राधे गोविंद माथुर, पुरषोत्तम माथुर भैया जी, मुकेश दत्त माथुर, विकास दत्त माथुर, अमित माथुर, अनिल दत्त माथुर, जितेंद्र नाग, नितेन्द्र माथुर, धर्मेंद्र माथुर, प्रवीण माथुर, दुर्गेश माथुर, शरद माथुर, रमेश नाग, अशोक माथुर, नीता माथुर, माला माथुर, विजय लक्ष्मी माथुर, अंजू माथुर, श्वेता माथुर आदि ने उपस्थित होकर पूरी भक्ति के साथ फाग में हिस्सा लिया।