News from - Jitendra Naag & Dr. Anil Saxena
कायस्थ कल्याण बोर्ड गठन हेतु राज्य के कई ज़िलों की 30 से अधिक संस्थाएं एक साथ
जयपुर। आज दिनांक 21/03/2023 मंगलवार को कायस्थ वेल्फेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने पुष्पेंद्र भारद्वाज, समाज़ सेवी, सांगानेर विधान सभा क्षेत्र, जयपुर से अपने एक पत्र के साथ राजस्थान प्रदेश की विभिन्न जिलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धोलपुर, बीकानेर बांसवाडा, चित्तौड़गढ़ आदि की 30 एक्टिव संस्थाओं के पत्रों के साथ कायस्थ समाज़ के उत्थान के लिए कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन हेतु मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को अपनी तरफ़ से अनुशंषा पत्र लिखने के लिए मुलाकात की।
जिसके लिए सरकार से कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया हैl महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि ज्ञापन देने के लिए कायस्थ वेल्फेयर फाउंडेशन के एम. बी. माथुर, जितेंद्र नाग, राजेश माथुर, नंद बिहारी माथुर, नितेन्द्र माथुर, राकेश दत्त, मनीष माथुर, डा. विजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन पर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने माननीय मुख्यमंत्री को कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन करने हेतु अपनी अभिशंषा भेजने हेतु अपनी सहमति प्रदान की।