News from - Arvind Chitransh
मुखाग्नि वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अस्थाना ने दी
आजमगढ़। आजमगढ़ के प्रथम सांसद (1952) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व०सीताराम अस्थाना के पुत्र चीनी मिल से सेवानिवृत, अत्यंत मृदभाषी, व्यवहार कुशल शिवशंकर अस्थाना का 27 सितंबर 2023, दिन बुधवार को उनके कमालुद्दीन,चिरैयाकोट निवास पर निधन हो गया।
पुण्य आत्मा स्व० शिवशंकर अस्थाना के इकलौते पुत्र दैनिक जागरण वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अस्थाना ने अपने पूज्य पिताजी को मुखाग्नि दी। गाजीपुर में गंगा किनारे अंत्येष्टि के अवसर पर एमएलसी यशवंत सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष सिंह, प्रधान जयप्रताप यादव, अजयदेव श्रीवास्तव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
आप वर्तमान में मऊ जनपद के कमालुद्दीनपुर, चिरैयाकोट के निवासी थे और मूलतः आजमगढ़ के मार्टिनगंज, ग्राम-सुरहन के रहने वाले थे।
मृतक आत्मा के शांति के लिए इस दुख की घड़ी में कोलघाट अरविंद चित्रांश के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले अखिल भारतीय चित्रांश महासभा आजमगढ़ इकाई, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव और चाइल्ड केयर नर्सरी स्कूल एलवल के प्रबंधक अजीत प्रसाद वर्मा,
मीडिया प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्रीवास्तव टेंट हाउस के प्रो. राजेश श्रीवास्तव, जय चित्रांश आजमगढ़ तथा अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक अरविंद चित्रांश आदि लोगों ने वाराणसी दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अस्थाना के पूज्य पिताजी समाजसेवी स्वo शिवशंकर अस्थाना और अरविंद चित्रांश के भाभी जी स्वo कमलावती देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन व्रत रखा।