News from - UOT
जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर में शनिवार को फैकल्टी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन माननीय प्रेम सुराना ने की। उन्होंने फैकल्टी डेवलपमेंट की अनुशंसा पर जोर देते हुए कहा कि समस्त फैकल्टी का नए आयामों और तकनीकी के साथ जुड़ कर शिक्षण को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना वर्तमान समय की आवश्यकता है।
इस कार्यशाला में सभी प्रवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष नीलेश शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से "फंडामेंटल कंप्यूटर " विषय पर कंप्यूटर की विकास यात्रा से अवगत करवाया। डा जितेंद्र कुमार ने फिजिक्स में "रोटेटिंग फ़्रेम" की सामान्य जीवन में महत्ता और असिस्टेंट प्रो.दीपक भार्गव ने "आय कर" विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की । कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवक्ताओं की व्यवसायिक उन्नति के साथ- साथ नवीन शिक्षण विधियों के साथ जोड़ना था ताकि वे प्रभावी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास कर सके। जिससे विद्यार्थी न केवल परीक्षा अपितु अपने व्यवहारिक और व्यवसायिक जीवन के शीर्ष क्रम में जुड़ सके। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक डॉ रीता बिष्ट ने इसे बेहतर बनाने के टिप्स दिए और सबकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।