News from - UOT
Jaipur. रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रीसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा स्थित कैंपस में इंजीनियर्स डे के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अनेक छात्रों ने इंजीनियरिंग पर आधारित नए अनुसंधानों पर पोस्टर बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.अशोक सिंह शेखावत (डायरेक्टर, दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस) ने मां सरस्वती को माल्यार्पण करके की। डॉ .शेखावत ने बताया कि हमे विश्वेश्र्य जी के आदर्शों को हमारे जीवन में उतारना चाहिए।कार्यक्रम के अतिथि
डॉ.ताराचंद (प्रिंसिपल रीजनल फार्मेसी कॉलेज) ने भारत रत्न प्रथम इंजीनियर डॉ. मोक्षगंधम विश्वेश्र्य की जीवनी पर प्रकाश डाला, डॉ. प्रमोद शर्मा (प्रिंसिपल, रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज) ने छात्रों को इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरुस्कृत भी किया गया।
अप्लाइड साइंस के प्रमुख डॉ.धर्मेन्द्र सक्सैना, इलेक्ट्रिकल ब्रांच की प्रमुख ई. अश्विनी कुमारी,इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के प्रमुख ई. प्रतीक शर्मा ने प्रबंधन का कार्य किया। सीएस ब्रांच के प्रमुख ई.मधूमय सेन, सिविल ब्रांच के प्रमुख ई.महेंद्र सैनी ने पूरे कार्यक्रम को कॉर्डिनेट किया।