बिहार - भाजपा अपने इस 'प्लान' से विरोधियों को देगी मात

पटना में होगा बड़ा जुटान - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अभी कई महीने हैं, लेकिन भाजपा (BJP) की प्रदेश इकाई ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के संगठन के चुनाव दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद पार्टी के सभी सदस्यों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कह दिया गया है. चुनाव से पहले की रणनीति के तहत भाजपा जल्द ही बिहार में प्रवासी बिहारी सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. पार्टी की योजना है कि बिहार से रहने वाले बिहारियों को भी भाजपा के साथ जोड़ा जाए. इसके मद्देनजर ही अगले साल 29 फरवरी को पटना में प्रवासी बिहारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.



देश-विदेश के बिहारी जुटेंगे - भाजपा के प्रवासी बिहारी सम्मेलन में आने के लिए देश या विदेश में रहने वाले सभी बिहारियों को पटना आने का आमंत्रण भेजा जाएगा. साथ ही बिहार में पूंजी निवेश और राज्य के गौरव को बढ़ाने के लिए उनसे आग्रह किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश भाजपा के कार्यालय प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष दिवेश कुमार ने बताया कि बिहार के लोग कहीं भी रहें, अपनी माटी से जुड़े रहते हैं. छठ पर्व के दौरान विदेश से भी बिहारी अपने घर में त्योहार मनाने पहुंचते हैं. बिहार को विकसित करने को लेकर उनके मन में जो उतावलापन है वह अक्सर देखने को मिलता है. इसलिए भाजपा ने प्रवासी बिहारी सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया है.


विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बनेंगे - बिहार भाजपा इकाई की चुनाव पूर्व रणनीति के तहत पार्टी ने इस सम्मेलन की योजना बनाई है. दिवेश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन का मकसद बिहारियों को एक मंच पर लाना है, जिससे कि वे अपने राज्य के लिए कुछ कर सकें. सम्मेलन में आने वाले प्रवासी बिहारियों के पास विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बनने का मौका भी होगा. उन्होंने बताया कि बिहारियों का योगदान देश और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण है. लिहाजा प्रवासी बिहारियों का सम्मेलन बिहार और देश को काफी फायदा पहुंचाने वाला होगा.